Latest News

नयागांव पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार से 80 किलो डोडाचूरा व पायलेटिंग करती यामाहा स्कूटर सहित 04 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES September 7, 2025, 6:27 pm Technology

नयागांव। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. आर.जे. 09 सीडी 7641 व पायलेटिंग करती यामाहा कम्पनी की फेसीनों स्कूटर क्र. आर. जे.- 09ः-वायएस -1514 सहित 04 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 06.09.2025 व 07.09.2025 की दरमियानी रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु अठाना-अरनोदा रोड चार खम्भा चोराहा पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक यामाहा कम्पनी की फेसीनों स्कूटर क्र. आर.जे. 09 वायएस 1514 अठाना तरफ से आई जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका और चालक व पीछें बैठे व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया, इतने में अठाना तरफ से मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. आर.जे.09 सीडी 7641 आती दिखी जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर व पायलेटिंग वाले यामाहा फेसीनों स्कूटर को खडा देखकर अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार को तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका और चालक व पास में बैठे उसके साथी को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी में मिले 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त कार व स्कूटर को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा पायलेटिंग कर रहे यामाहा फेसीनों स्कूटर के चालक योगेश पिता देवीलाल सोनी उम्र 25 वर्ष नि. कुम्हारों का मोहल्ला थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ राज. व उसके साथी सुमित पिता कमल हरिजन उम्र 20 वर्ष नि. मिरासी मोहल्ला थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ राज0 तथा स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक नवीन पिता हरिसिंह बंजारा उम्र 22 वर्ष नि0 गवारिया मोहल्ला थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ व उसके साथी गजेन्द्रसिंह पिता हडमान उर्फ हनुमानसिंह राठौर उम्र 23 वर्ष नि. बनवाडा जिला नागौर हाल मुकाम रोलाहेडा रोड थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ राजस्थान को मौके से गिरफ्तार कर गिरफ्तारशुदा आरोपीयों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post