Semicon India 2025 में पीएम मोदी को भेंट की गई पहली Made in India चिप, बोले प्रधानमंत्री “The World Trust India”

Neemuch headlines September 2, 2025, 2:47 pm Technology

नई दिल्ली। तकनीक की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे भारत ने अब एक और छलांग लगा ली है, भारत ने पहली स्वदेशी अर्थात भारत में निर्मित चिप बना ली है जिसे आज एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया, मोदी बोले The World Trust India, The World Believe India, प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दुनिया भारत के साथ भविष्य में सेमीकंडटर बनाने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा करके वापस लौटा हूं। और आज यशोभूमि में आकांक्षा और विश्वास (aspiration and confidence) से भरे इस हॉल में आपके बीच उपस्थित हूं। मोदी ने कहा आप सब जानते हैं कि टेक्नॉलोजी को लेकर मेरा एक स्वाभाविक जूनून ( पेशन, passion) है। अभी मुझे अपने जापान दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री जी के साथ टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री जाने का अवसर मिला। टेक्नॉलोजी के साथ मेरा ये लगाव मुझे बार-बार आपके बीच लाता है। इसलिए आज भी आपके बीच आकर मुझे बहुत आनंद हो रहा है। मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कई बड़े फैसले भी लिए गए The world believes in India प्रधानमंत्री बोले आज यहां दुनिया भर के सेमीकंडक्टर से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद हैं, 40-50 से ज्यादा देशों का यहां प्रतिनिधित्व है और भारत का नवाचार (innovation) और युवा शक्ति भी यहां नजर आ रही है। ये जो कॉम्बिनेशन बना है, इसका एक ही सन्देश है- The world trusts India, The world believes in India, The world is ready to build the semiconductor future with India. 3rd largest economy बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा भारत मोदी ने कहा भारत आज जितनी तेजी से प्रगति कर रहा है,

इससे हम सभी में, उद्योगजगत में, हर देशवासी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। प्रगति की यही दिशा है, तो भारत को 3rd largest economy बनाने की तरफ तेजी से बढ़ना पक्का हो चुका है। 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से chip में सिमट गई है प्रधानमंत्री ने कहा सेमीकंडक्टर की दुनिया में एक बात कही जाती है – Oil was black gold…But chips are digital diamonds. हमारी पिछ्ली शताब्दी को Oil ने shape किया। दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था। लेकिन, 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से chip में सिमट कर रह गई है। पूरी दुनिया कहेगी…Designed in India… Made in India…Trusted by the world मोदी बोले हम India semiconductor mission के अगले phase पर भी काम कर रहे हैं। हमारी policies short term signal नहीं, ये long term commitments हैं वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया कहेगी…Designed in India… Made in India…Trusted by the world. ये उपलब्धि PM Modi की दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम कार्यक्रम में मौजूद विभागीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह बतौर भारत में निर्मित पहली चिप भेंट की, उन्होंने कहा किसी भी देश के लिए ये गर्व का क्षण है, आज भारत ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक कार्रवाई से संभव हुई है।

Related Post