सरवानिया महाराज। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 03 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त करने चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद ने सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.08.2025 को पुलिस थाना जावद चौकी सरवानिया महाराज पर प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक लाल रंग का मैसी कम्पनी ट्रेक्टर कंमाक एमपी 44 एए 8803 मय ट्राली से प्लास्टिक के तिरपाल के निचे छुपा के रखे हुए 03 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो में से अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर किया गया व आरोपी मांगीलाल पिता रामनारायण जाति पाटीदार उम्र 62 साल निवासी धामनिया थाना जावद गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी से डोडाचूरा के लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।