नीमच। थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमचकेंट टीम द्वारा 12 आरोपियो को जुआ खेलते हुए पकड उनसे जुआ खेलने वाली राशी कुल 1,10,970/- रूपये व 52 ताशपत्ते जप्त करने में थाना नीमचकेंट पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना नीमचकेंट पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीआईटी कालोनी नीमच से 12 जुआरियों को जुआ खेलते पकड आरोपियो के कब्जे से नगदी कुल 1,10,970/- रुपये व 52 ताशपत्ते जप्त किए गए। दिनांक 20.08.2025 को दौराने कस्बा भ्रमण पुलिस टीम नीमच केन्ट को जरिए मुखबिर सूचना मिली की टीआईटी कालोनी नीमच में एक मकान के अन्दर 10-12 व्यक्ति रूपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेलकर अवैध लाभ कमा रहे है। जो प्राप्त मुखबीर सूचना पर विधिनुसार कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताए स्थान टीआईटी कॉलोनी नीमच स्थित मकान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 01. प्रकाश राठौर निवासी जमुनिया कंला, 02. सुरेश सेन निवासी कनेरा, 03. सुनिल कुमार निवासी विकास नगर नीमच, 04. मुकेश कुमार निवासी नीमच सिटी, 05. नितेश कुमार निवासी स्कीम नं. 09 नीमच, 06. नरेश जैन निवासी टीआईटी कालोनी, 07. विजय कुमार सैनी निवासी स्टेशन रोड नीमच, 08. गणेश कुमार जैन निवासी जमुनिया कला, 09. योगेश मौर्य निवासी स्कीम नं. 36-बी, 10. केतन निवासी टीआईटी कालोनी नीमच, 11. विनोद कुमार सोनी निवासी नीमच, 12. दिनेश कुमार निवासी विकास नगर को टीआईटी कालोनी नीमच को जुआ खेलते पकडकर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी कुल 1,10,970 रुपये एवं 52 ताशपत्ते जप्त कर थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 3/4, 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।