नयागांव पुलिस ने हुंडई क्रेटा कार से 280 किलो डोडाचूरा व एक अवैध देशी पिस्टल सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines August 22, 2025, 5:28 pm Technology

नयागांव। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा एक हुंडई कम्पनी की बिना नंबर की क्रेटा कार में कुल 280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अवैध देसी पिस्टल दो राउंड सहित 02 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 21.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु गुठलई चौराहा अरनोदा रोड पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कम्पनी की बिना नंबर की क्रेटा कार में 14 काले रंग के कट्टो में भरा 280 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा एक अवैध देसी पिस्टल मय दो राउंड को एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक अशोक पिता भानाराम जाट उम्र 32 साल व उसके साथी श्रवण राम पिता मंगलाराम जाट उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम डाँगियावास थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post