Latest News

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनडीपीएस मे फरार 5 हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार

विनोद पोरवाल August 12, 2025, 2:53 pm Technology

कुकड़ेश्वर ।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार आरोपियों के धरपकड़ अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस सिसोदिया एवं एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन विगत 01 वर्ष से फरार कर रहे ईनामी आरोपी को गिर करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 160524 को थाना कुकडेश्वर पर मुखबिर सुचना पर आरोपी राजु पिता भगतराम मेघवाल नि. देवरी खवासा थाना मनासा से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया था अप सोडाचूरा के संबंध में पुछताछ करते आरोपी द्वारा रक्त अवैध मादक पदार्थ सांवरा पिता मेवाराम गुर्जर नि. देवमाली थाना मसुदा जिला ब्यावर राज को देने जाना बताया था। आरोपी की गिर हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंत प्रयास किये जा रहे थे उक्त आरोपी की गिर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रु की इनामी उदघोषणा भी जारी की गयी थी।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर दिनांक 11.08.25 को फरार ईनामी आरोपी सांबरा पिता मेवाराम गुर्जर नि० देवगाली थाना मसुदा जिला ब्यावर को गिर किया गया है। गिर आरोपी सांवरा पिता मेवाराम गुर्जर उम्र 35 साल नि. देवमाली थाना मसुदा जिला ब्यावर राजस्थान साहनीय कार्य - थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी. मीम सिंह सिसौदिया तथा उनकी व सायवरण सेल नीमच का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Post