Latest News

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की तीन अलग- अलग कार्रवाई, 167.130 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, व 114 ग्राम प्रतिबंधित एमडी एवं .281 किलोग्राम हेरोइन के 3 पैकेट जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines August 2, 2025, 4:35 pm Technology

नीमच। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), प्रतापगढ़। के अधिकारियों ने दिनांक 01.08.2025 को गोमाना पुल, छोटीसादड़ी-प्रतापगढ़ रोड, तहसील-छोटीसादड़ी एवं जिला-प्रतापगढ़ (राजस्थान) के पास एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से कुल 167.130 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। एक गुप्त सूचना के अनुसार कि, एक व्यक्ति द्वारा छोटीसादड़ी-प्रतापगढ़ रोड, गोमाना पुल के पास अवैध डोडा चूरा की तस्करी करने की सूचना मिली थी।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), प्रतापगढ़-। के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 31.07.2025 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और अचानक एक आई-20 कार पर एक व्यक्ति को 9 काले प्लास्टिक बैग के साथ देखा गया। उक्त वाहन को छोटीसादड़ी-प्रतापगढ़ रोड गोमाना पुल के पास, रोक लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 167.130 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद अवैध डोडा चूरा को वाहन के साथ जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को नारकोटिक्स ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी। 2. एक अन्य प्रकरण में, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), जयपुर के अधिकारियों ने चरनाल पेलि पंप के पास, अजमेर-जयपुर राजमार्ग, NH-58, अजमेर, (राजस्थान) में एक वाहन को रोका, जिससे कुल 114 ग्राम प्रतिबंधित एमडी (मेफेड्रोन) बरामद हुआ। दिनांक 31.07.2025 को, एक व्यक्ति द्वारा अजमेर-जयपुर राजमार्ग, NH-58, अजमेर (राजस्थान) पर अपने वाहन में प्रतिबंधित एमडी (मेफेड्रोन) ले जाने की विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए,

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), जयपुर के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई। वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, वाहन को अजमेर-जयपुर राजमार्ग, NH-58, अजमेर (राजस्थान) स्थित चरनाल पेट्रोल पंप के पास रोक लिया गया और उसके बाद उक्त वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, वाहन के फर्श और बॉडी के बीच की जगह से कुल 114 ग्राम प्रतिबंधित एमडी (मेफेड्रोन) बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद प्रतिबंधित एमडी (मेफेड्रोन) को वाहन के साथ जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को नारकोटिक्स ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी। 3. एक और अन्य प्रकरण में, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), कोटा डिवीजन के अधिकारियों ने एक स्विफ्ट कार को रोका और कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखे गए पॉलीथीन बैग में 0.281 किलोग्राम हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए। झालावाड़ के पंजीकरण वाली एक स्विफ्ट कार में अवैध हेरोइन होने की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), कोटा डिवीजन के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 01.08.2025 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, उक्त वाहन को कोटा-चित्तौड़गढ़-जयपुर टी पॉइंट के पास रोक लिया गया और उसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, उसमें से तीन पैकेट हेरोइन बरामद हुई जो एक प्लास्टिक की थैली में रखी हुई थी और जिसे एक डिशबोर्ड में छिपाकर रखा गया था।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद हेरोइन को वाहन सहित जब्त कर लिया गया है और दो व्यक्तियों को नारकोटिक्स ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी। उपरोक्त तीनों कार्यवाही, नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।

Related Post