नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जल्दी ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं, इस दौरान वे भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना का शुभारंभ करेंगे, पीएम किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे और पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे, उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में लिए मौखिक स्वीकृति दे दी है जल्दी ही तारीख की घोषणा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, मुख्यमंत्री बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में हुए शामिल हुए जहाँ उन्होंने सभी सेक्टर के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने मोदी को भेंट की “विरासत से विकास की राह” पुस्तक दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले, उन्होंने पीएम को राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में किये जा रहे निवेश संबंधी प्रयासों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी, डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश की उपलब्धियों एवं नवाचार पर केंद्रित पुस्तिका “विरासत से विकास की राह” भेंट की। विधानसभा में उमंग सिंघार ने की मंत्री विजय शाह को बर्खास्तगी की मांग, विश्वास सारंग ने कहा ‘कांग्रेस को सेना और देश से माफी मांगना चाहिए’ जल्दी MP के दौरे पर आएंगे PM Modi आज शुक्रवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, मुझे ख़ुशी है कि प्रधानमंत्री ने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया है वे भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने, किसान सम्मान कार्यक्रम और पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करने जल्दी आएंगे, पीएम के कार्यक्रम की तारीख की घोषणा जल्दी ही सामने आएगी।