नीमच। मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, विशिष्ट जानकारी के आधार पर, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), भवानीमंडी सेल के अधिकारियों ने दिनांक 31.07.2025 को सुनेल रोड पर, सुलिया चोकी, भवानीमंडी, जिला झालावाड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और कुल 6.615 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की।
विशिष्ट जानकारी के अनुसार, कोटा जिले के पंजीकरण वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध अफीम की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), भवानीमंडी सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 31.07.2025 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, उक्त वाहन को सुनेल रोड, सुलिया चोकी, भवानीमंडी के पास रोक लिया गया। वाहन की तलाशी के दौरान पिछले दरवाजे के पैनल में छुपाए गए खाकी टेप से लिपटे पॉलीथीन बैग में रखे कुल 6.615 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, उक्त वाहन के साथ बरामद अवैध अफीम को जब्त कर लिया गया है और तीन व्यक्तियों को नारकोटिक्स ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आगे की जांच प्रक्रिया जारी। उपरोक्त कार्यवाही नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।