जीरन पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अफीम सहित 2 आरोपी किये गिरफ्तार

दुर्गाशंकर लाला भट्ट July 28, 2025, 4:55 pm Technology

जीरन। पुलिस अधीक्षक अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी अनुसार दिनांक 27.07.2025 को चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर आरोपी अनिल पिता रामलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी बामनिया थाना नीमच सिटी के द्वारा एक प्लास्टिक कि पानी की बोतल को नीचे से काटकर उसके स्कीम बनाकर ले जा रही 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक अफीम किमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी अनिल पिता रामलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी बामनिया थाना नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जप्त अफीम के संबंध में पुछताछ करते जप्तशुदा अफीम धमेन्द्र पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी बामनिया से लाना बताया है। प्रकरण में धमेन्द्र पाटीदार को आरोपी बनाया जा कर दिनांक 28.07. 2025 को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी जीरन व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post