ओडिशा के भद्रक जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक झगड़े के बाद अपनी दूसरी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. यह घटना कासिया मरीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परापोखरी गांव में शनिवार रात को हुई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मृतका की पहचान गुरुबरी जेना के रूप में हुई है, जो आरोपी गोपीनाथ की दूसरी पत्नी थी.