Latest News

नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neemuch headlines July 26, 2025, 3:07 pm Technology

नीमच। दिनांक 17 जुलाई 25 को फरियादिया अपनी नाबालिग बेटी को पेट में दर्द होने के कारण ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय नीमच लेकर आयी जहा पता चला कि उसकी नाबालिग बेटी करीबन 6 माह के गर्भ से है। फरियादिया द्वारा थाना बघाना पर उपस्थित होकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती कर देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिस पर से पुलिस थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 237/17.07.2025 धारा 65 (1).332 बीएनएस व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर मामला विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी बघाना को नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी बघाना द्वारा प्रकरण में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों से पृथक-पृथक बारिकी से पुछताछ कर आरोपी के बारे में पतारसी की गई। अज्ञात आरोपी के नाम का खुलासा होने पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पीड़िता के मामा के लड़के को मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी विशलेषण के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त प्रकरण में सायबर सेल नीमच का भी विशेष योगदान रहा। इस कार्यवाही में निरी. नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिघांवत, प्रआर मोनवीर सिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. राहुल डाबी, आर. पंकज पाटीदार, म.आर. पुजा मालवीय, म.आर. वर्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

इस घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान ने प्रेसवार्ता में किया।

Related Post