Latest News

ग्राम विशनिया के ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर कलेक्‍टर ने किया विशनिया बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण

Neemuch headlines July 25, 2025, 8:44 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने ग्राम विशनिया में भी ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्‍याए सुनी और निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा गांव के दो रास्‍तों को अवरूद्ध करने संबंधी शिकायत पर कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि शनिवार को तहसीलदार नीमच उनके गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्‍या सुनकर मौके पर रास्‍ता खुलवाएंगे। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत लाईन के तार नीचे लटकने की समस्‍याए भी का भी समाधान करवाने की बात कही। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा में अरण्‍डी के बीज वितरण की जानकारी ली और उन्‍होने सभी ग्रामीणों से अरण्‍डी के बीज बोने की समझाईश दी। कलेक्‍टर ने कहा, कि अरण्‍डी की खेती से कम लागत में अच्‍छा मुनाफा लिया जा सकता है। कलेक्‍टर ने किया विशनिया बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण दौरान शुक्रवार को गांव विशनिया में हितग्राही अनिल कुमार चौधरी द्वारा 20 लाख की लागत से स्‍थापित किए गए बकरीपालन केंद्र का निरीक्षण किया। हितग्राही द्वारा अपने खेत पर टीनशेड बनाकर 105 बकरी का पालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। 20 लाख रूपये के इस प्रोजेक्‍ट पर शासन द्वारा 10 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है। कलेक्‍टर ने हितग्राही द्वारा नेपियर की खेती का भी अवलोकन किया और बकरी पालन कार्य की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, उप संचालक पशुपालन, डॉ.रोजश पाटीदार, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, जनपद सीईओ आरीफ खान व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Related Post