नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा न.पा.नीमच एवं न.प.मनासा में स्लम एरिया के नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए नाली निर्माण एवं सी.सी.रोड़ निर्माण के लिए कुल पांच कार्यो के लिए एक करोड़ 66 लाख 76 हजार रूपये की राशि आश्रय निधि से स्वीकृत की गई है। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे ने बताया, कि आश्रय निधि से न.पा.नीमच में चार कार्यो के लिए 81.76 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। न.प.मनासा के सभी 15 वार्डो में आर.सी. नाली निर्माण के लिए 85 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 11 में मांगीलाल भाट के मकान से गोपाल बंजारा के मकान तक सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण के लिए 17.92 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 18 एकता कालोनी में सीसी रोड़, नाली निर्माण के लिए 49.60 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 31 टी.आई.टी.कॉलोनी में पेवर ब्लाक के लिए 10.50 लाख रूपयेएवं अटल बस्ती में सी.सी.रोड़ व नाली निर्माण के लिए 32.16 लाख रूपये की राशि कलेक्टर द्वारा आश्रय निधि से स्वीकृत की गई है। नगरीय निकायों को उक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये हैं।