आबकारी दल ने अवैध मदिरा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Neemuch headlines July 24, 2025, 9:18 pm Technology

नीमच जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह एवं एडीईओ बीएल सिंगाडा के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी दल ने अवैध मदिरा की तलाश में रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम हिंगोरिया में निर्माणाधीन रोड ब्रिज के पास से एक संदिग्ध वाहन चालक अपनी गाड़ी पर प्लास्टिक की केन टांगे हवाई पट्टी रोड की तरफ भागा, जिसका पीछा कर उसे हवाई पट्टी रोड पर हिंगोरिया ग्राम में तालाब की मेड पर घेराबंदी कर पकड़ा।

वाहन चालक आरोपी अंकुल पिता पप्पू बाछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली के कब्जे वाली बिना नंबर वाली हीरो पैशन प्लस पर टांगी हुई चार प्लास्टिक केन से 58 बल्क लीटर महुआ हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर आरोपी अंकुल को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं। आबकारी उप निरीक्षण दीपक आंजना ने बताया, कि, जप्त शुदा 58 लीटर मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 95 हजार रूपये हैं। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, एवं श्री पंकज राठौर, आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णु यादव, हंसराज बिलवाल, महेश गेहलोत, विलास दगिया, बलवंत भाटी,गोपाल शर्मा का योगदान रहा।

Related Post