नीमच जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह एवं एडीईओ बीएल सिंगाडा के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी दल ने अवैध मदिरा की तलाश में रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम हिंगोरिया में निर्माणाधीन रोड ब्रिज के पास से एक संदिग्ध वाहन चालक अपनी गाड़ी पर प्लास्टिक की केन टांगे हवाई पट्टी रोड की तरफ भागा, जिसका पीछा कर उसे हवाई पट्टी रोड पर हिंगोरिया ग्राम में तालाब की मेड पर घेराबंदी कर पकड़ा।
वाहन चालक आरोपी अंकुल पिता पप्पू बाछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली के कब्जे वाली बिना नंबर वाली हीरो पैशन प्लस पर टांगी हुई चार प्लास्टिक केन से 58 बल्क लीटर महुआ हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर आरोपी अंकुल को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं। आबकारी उप निरीक्षण दीपक आंजना ने बताया, कि, जप्त शुदा 58 लीटर मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 95 हजार रूपये हैं। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, एवं श्री पंकज राठौर, आबकारी आरक्षक सर्वश्री विष्णु यादव, हंसराज बिलवाल, महेश गेहलोत, विलास दगिया, बलवंत भाटी,गोपाल शर्मा का योगदान रहा।