Latest News

खेत तालाब निर्माण से बगदीराम अब कर सकेंगे रबी व सब्‍जी फसलों में सिंचाई खेत तालाब बनने से कुए के जल स्‍तर में हुई वृद्धि

Neemuch headlines July 24, 2025, 9:07 pm Technology

नीमच । नीमच जिले की ग्राम पंचायत बधावा के ग्राम पाण्‍डलिया में किसान बगदीराम ने वर्ष 2022 में खेत तालाब निर्माण करवाया है। बगदीराम के खेत में स्थित कुए में पर्याप्‍त पानी नहीं होने के कारण वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अधिक नहीं कर पाते थे। म.न.रे.गा.के माध्यम श्री बगदीराम ने अपने खेत पर, खेत तालाब निर्माण करवाया हैं।

खेत तालाब निर्माण से तालाब में पर्याप्‍त जल भंडारण हो रहा है। खेत तालाब योजना से अपने खेत पर तालाब निर्माण से क्षेत्र में जल स्तर में वृद्धि हुई है। खेत तालाब निर्माण के संबंध में हितग्राही श्री बगदीराम ने खेत तालाब के लाभ के बारे बताया गया कि उनके कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होता था। जिसके कारण वह अपनी रबी फसल का उत्पादन अधिक नहीं ले पाते थे। उनके द्वारा जब से मनरेगा की खेत तालाब योजना से अपने खेत पर खेत तालाब का निर्माण कराया हैं। अब पर्याप्त सिंचाई कर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। बगदीराम का कहना है, कि खेत तालाब निर्माण से अब वे रबी फसल एवं सब्‍जी का उत्पादन भी कर सकेंगे। इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को सहारा मिलता है। खेत तालाब निर्माण से अपने खेत पर तालाब का निर्माण करवाकर, बगदीराम बेहद खुश है एवं वे सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।

Related Post