Latest News

खनिज टीम द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर 5 वाहन जप्‍त-अवैध भण्‍डारण के दो प्रकरण पंजीबद्ध

Neemuch headlines July 24, 2025, 9:00 pm Technology

नीमच । खनिज अधिकारी गजेन्‍द्रसिह डाबर एवं टीम द्वारा अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण के विरूद्ध कुकडेश्‍वर, मनासा, सरवानिया महाराज क्षेत्र में गुरूवार को कार्यवाही कर, खनिज रेत मुरूम एवं गिट्टी का अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन करते हुए पांच वाहनों को जप्‍त किया गया है। साथ ही तहसील मनासा में अवैध भण्‍डारण के दो प्रकरण बनाए जाकर जप्‍त वाहनों को पुलिस थाना मनासा, कुकडेश्‍वर एवं सरवानिया महाराज में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिहवन , उत्‍खनन में संलिप्‍त वाहनों में जे.सी.बी. एम.पी.44जी.ए.1888, ट्रेक्‍टर एम.पी.44ए.आर.0632, ट्रेक्‍टर पावर टेक न्‍यू एवं ट्रेलर आर.जे.09जी.सी.8975 तथा ट्रेक्‍टर महिन्‍द्रा 275डीआई शामिल हैं।

Related Post