न्याय तक समावेशी पहुँच की दिशा में एक सशक्त पहल

Neemuch headlines July 22, 2025, 6:28 pm Technology

नीमच में विधिक सहायता की पहुँच को ओर अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को नवीन जिला न्यायालय भवन के प्रांगण में स्थापित फ्रंट ऑफिस का विधिवत शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथाजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर, किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश राजपूत ने कहा, कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिये पर खड़े वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिनका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को उसके संवैधानिक अधिकारों के तहत न्याय तक समान और सुलभ पहुँच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कई पक्षकार, जानकारी के अभाव में विधिक सहायता से वंचित रह जाते हैं। इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु नवीन जिला न्यायालय भवन में फ्रंट ऑफिस की स्थापना की गई है, जहाँ आने वाले पक्षकारों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी, मध्यस्थता (मेडिएशन), लोक अदालतों की प्रक्रिया, निशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीड़ित प्रतिकर योजना, एवं अन्य योजनाओं के विषय में सरल भाषा में मार्गदर्शन दिया जाएगा। फ्रंट ऑफिस में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs)की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो आगंतुक पक्षकारों को विधिक सहायता की उपलब्धता, प्रक्रिया तथा प्रारंभिक सलाह प्रदान करेंगे। यह व्यवस्था नालसा के "Access to Justice for All" के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम में नीमच जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डॉ. कुलदीप जैन, विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा, लोक अभियोजक चंचल बाहेती, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स, एवं सामाजिक कार्यकर्तागण विशेष रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी नीमच प्रवीण कुमार ने दी है।

Related Post