शामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइकें बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

निखिल सोनी July 22, 2025, 4:33 pm Technology

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन में मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें और 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है। जब्त दोपहिया वाहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। थाना शामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, साइबर सेल की सहायता और तकनीकी विश्लेषण के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमे एलकार सिंह पिता नेपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम रलायती, थाना गंगधार, जिला झालावाड़ (राजस्थान),. राहुल सिंह पिता गुमान सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कोलवी, थाना गंगधार, जिला झालावाड़ एवं राहुल सिंह उर्फ कालू पिता तूफान सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कोलवी, थाना गंगधार, जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दे कि तीनों आरोपी चोरी की गई बाइकों को अलग -अलग जिलों व राज्यों में बेचते थे। पूछताछ में उन्होंने मंदसौर, रतलाम और झालावाड़ जिलों के कई थानों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro, Hero Splendor, Bajaj Platina, और Honda Shine जैसी गाड़ियाँ शामिल हैं। कुछ वाहन ऐसे भी हैं जिन पर शामगढ़, गरोठ, डग, भवानीमंडी सहित अन्य थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं, और शेष वाहनों की जांच की जा रही है। चोरो ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने मंदसौर ज़िले के: शामगढ़, गरोठ, भेसोदा मंडी, भानपुरा, सुवासरा, झालावाड़ ज़िले के: खानपुरा, भवानीमंडी, डग, चोमहला, रतलाम ज़िले के: आलोट आदि जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस सफलता में निरीक्षक अविनाश कुमार सोनी, सउनि राजेश खांदल, प्रआर धनपाल जाट, मुमशाद नूर, आरक्षक इरफान खान, विशाल सिंह, मनीष, मोकम सिंह, सुल्तान की अहम भूमिका रही।

Related Post