पिपलियामंडी पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक बरामद, नीमच जिले का शातिर बदमाश गिरफ्तार

निखिल सोनी July 22, 2025, 3:10 pm Technology

मंदसौर। पिपलियामंडी चौकी पुलिस ने तेज़तर्रार कार्रवाई करते हुए एक चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया है और एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन चौहान निवासी पिपलियामंडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक (क्रमांक MP 42 ME 5771) कृषि उपज मंडी के पास संजय गांधी उद्यान के सामने से चोरी हो गई थी। मामला दर्ज होने के बाद चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर मुकेश मीणा, पिता शंभुलाल मीणा, उम्र 40 वर्ष, निवासी अमरपुरा, रामपुरा, जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी करना कबूल किया और चोरी की गई बाइक भी उसके कब्जे से बरामद कर ली गई।

आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी मुकेश मीणा के खिलाफ पूर्व में भी सुवासरा, भानपुरा, गरोठ, रामपुरा और नीमच केंट थानों में कई संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस कार्रवाई से एक बार फिर पिपलियामंडी पुलिस की सतर्कता और सक्रियता सामने आई है। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव व उनकी टीम की इस त्वरित व सफल कार्रवाई की नगरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।

Related Post