Latest News

धार्वे ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया

Neemuch headlines July 21, 2025, 7:06 pm Technology

नीमच । दीनदयाल रसोई योजना के तहत बस स्‍टेण्‍ड नीमच पर रसोई का शहरी विकास परियोजना अधिकारी एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्‍होने दीनदयाल रसोई केंद्र प्रबंधक को भोजन की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। साथ ही स्‍वच्‍छता पर ध्‍यान देने और प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी ने उपस्थित हितग्राहियों से भोजन की गुणवत्‍ता के बारे में चर्चा की। उन्‍होने भोजन बनाने वाले कर्मचारियों को सलाह दी, कि वे स्‍वच्‍छता के साथ भोजन बनाए।

Related Post