Latest News

नीमच मण्‍डी में ‘‘नशे से दूरी,है जरूरी’’ नुक्‍कड़, नाटक आयोजित

Neemuch headlines July 21, 2025, 7:03 pm Technology

नीमच । नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत सोमवार को पुलिस महानिदेशक म.प्र. कैलाश मकवाना, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) के.पी. वेंकटेश्वरराव के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) महेशचंद जैन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच, द्वारा कृषि उपज मंडी नीमच में नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए। नशे के दुष्परिणाम को नाटक मंचन एवं स्लोगनों से सभी को नशे से दूर रहने की समझाईश दी। इस मौके पर नारकोटिक्स के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन से 1000 लाभान्वित हुए। यह जानकारी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ के तेजेन्‍द्र सिह सेंगर ने दी हैं।

Related Post