नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग की टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में पशुपालकों के के.सी.सी. बनाने के लिए गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही घर-घर संपर्क कर, पशुपालकों के के.सी.सी.प्रकरण तैयार किए जा रहे है। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने जावद क्षेत्र के गॉंव केसरपुरा का भ्रमण कर, शुक्रवार को पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुपालकों के घर- घर जाकर, के.सी.सी.प्रकरण तैयार करने के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और विभागीय अमले को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ.पाटीदार ने पशुपालकों से चर्चा कर, उन्हें अपने पशुओं की उचित देखभाल एवं के.सी.सी. बनाने के लिए भी प्रेरित किया।