Latest News

न्‍यायालय भ्रमण के माध्‍यम से बच्‍चों में विधिक जागरूकता का संचार

Neemuch headlines July 18, 2025, 3:44 pm Technology

नीमच प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सिह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा विधिक साक्षरता अभियान के तहत बच्‍चों को न्‍यायिक प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से बांछड़ा समुदाय के ग्राम नीलकंठपुरा के 23 बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण जिला न्यायालय परिसर, नीमच में आयोजित किया गया। यह भ्रमणजिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा द्वारा ग्राम नीलकंठपुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में किए गए वादे की पूर्ति के रूप में संपन्न हुआ।

जिला विधिक सहायकता अधिकारी प्रवीण कुमार ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों को विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस एक्ट जितेन्द्र कुमार बाजोलिया के न्यायालय में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित प्रकरण की न्यायिक कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। बच्चों ने विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट श्रीमती रश्मि मिश्रा के न्यायालय में लैंगिक अपराधों से संबंधित सुनवाई प्रक्रिया को भी देखा। इस कार्यक्रम में न्यायालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में बच्चों को 'गुड टच और बैड टच' विषय पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी। साथ ही, भारत के उच्चतम न्यायालय तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की संरचना एवं कार्यप्रणाली से संबंधित शैक्षणिक वीडियो भी बच्चों को दिखाए गए। इस अवसर पर ग्राम नीलकंठपुरा के सरपंच देवकिशन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मीएवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Related Post