Latest News

सुठोली पंचायत के ग्राम कानन व चक ब्‍लाक में हर घर नल से जल योजना के तहत सर्वे कार्य पूर्ण

Neemuch headlines July 17, 2025, 7:29 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जल निगम द्वारा ग्राम पंचायत सुठोली के गांव बहती बावड़ी में हर घर नल से जल योजना के तहत शेष रहे घरों में नल कनेक्‍शन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल निगम के अधिकारियों की टीम ने ग्राम चक ब्‍लॉक एवं कानन में नल कनेक्‍शन से शेष रह गये घरों का सर्वे का कार्य भी पूर्ण कर लिया हैं। इन गांवों में भी पेयजल पाईप लाईन डालकर, हर एक घर में नल कलेक्‍शन देने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जावेगा। यह जानकारी जल निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सरस जैन ने दी। ज्ञातव्‍य हो, कि गत मंगलवार को ग्राम चक ब्‍लॉक की महिलाओं ने हर घर नल से जल योजना में उनके गांव चक ब्‍लॉक छूट जाने पर कलेक्‍टर से भेटकर योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था। इस पर कलेक्‍टर ने जल निगम महाप्रबंधक को सभी गांवों का सर्वे करवाकर योजना में शामिल कर, हर घर में नल कनेक्‍शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर नल निगम द्वारा सुठोली ग्राम पंचायत के चक ब्‍लॉक, कानन एवं बहती बावड़ी का सर्वे कार्य पूर्ण कर घरों में नल कनेक्‍शन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।

Related Post