नीमच में स्‍वास्‍थ्‍य अमले का दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

Neemuch headlines July 16, 2025, 6:29 pm Technology

 नीमच जिले में 22 जुलाई से आयेाजित होने वाले दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान के सम्बन्ध में सी.एच.ओ.,ए.एन.एम., आशा, आंगनवाडी कर्मचारियों का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी संजीव साहू की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में श्री साहू ने निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान में सभी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करे, साहू ने दस्तक अभियान के साथ ही स्वस्थ्य यकृत मिशन, एनिमिया मुक्त भारत, टी.बी. मुक्त भारत की गविविधियों का भी आयोजन भी करने के निर्देश दिए। दस्तक अभियान के दौरान गंभीर एनिमिया, न्यूमोनिया, डायरिया वाले बच्चों को भी तत्काल उच्च संस्था पर रैफर करने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि दस्तक अभियान नियत कार्ययोजना के अनुसार ही आयोजित किया जावे तथा बिना किसी पूर्व सूचना के कोई भी सत्र निरस्त ना करें। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में औषधि एवं सामग्री विशेषकर ओ.आर.एस.पैकेट उपलब्ध हो। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि दस्तक अभियान सह स्टाप डायरिया अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बर्चा की सक्रिय पहचान, त्वरित प्रबंधन एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल, एचबीएनसी तथा एचबीवायसी की तर्ज पर उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल किया जावेगा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में डिजिटल हेमोग्लोबिनोमीटर द्वारा एनीमिया की जांच तथा प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा। प्रशिक्षण में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.विजय भारती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरिफ खान, समस्त सेक्टर के मेडिकल आफिसर, कपिल कुमार यति, तहसीलदार, सी.डी.पी.ओ., बी.ई.ई., बी.सी.एम. एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post