नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं अवैध कब्जा हटाकर शासकीय जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार रतनगढ़ बीएल डाबी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री प्रीति संघवी के निर्देशानुसार मंगलवार को करवाई कर ग्राम चडोल की शासकीय भूमि सर्वे कं. 151 रकबा 25.290 हैक्टर मे से लगभग 0.33 हैक्टर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है।
तहसीलदार रतनगढ़ ने बताया कि पहाड़ मद की इस शासकीय जमीन पर अनावेदक जगदीश पिता कुका व सुन्दरलाल पिता शोराम निवासी चडोल द्वारा बाड़ा बनाकर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था ।उक्त अवैध कब्जे को प्रभारी तहसीलदार द्वारा गठित राजस्व टीम व ग्राम पंचायत लुहारिया जाट के सहयोग से मौके पर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई (जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये) है।