जिले में नशामुक्ति अभियान प्रारंभ- नशे से दूरी है जरूरी

Neemuch headlines July 15, 2025, 4:15 pm Technology

नीमच नारकोटिक्‍स विंग, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान '' नशे से दूरी है जरूरी'' का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी विभागों के आपसी समन्‍वय से आम जनता को नशा मुक्ति‍ के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इस जागरूकता अभियान तहत विभिन्‍न संचार माध्‍यमों से नशामुक्ति के संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। साथ ही नशामुक्ति‍ जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली आदि भी आयोजित की जा रही है। यह जानकारी नारकोटिक्‍स प्रकोष्‍ठ नीमच के प्रभारी श्री तेजेन्‍द्र सिह सेंगर द्वारा दी गई।

Related Post