सफलता की कहानी- कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में की बालक हसन के तत्‍काल नि:शुल्‍क उपचार की व्‍यवस्‍था

Neemuch headlines July 15, 2025, 4:11 pm Technology

नीमच जनसुनवाई में कलेक्‍टर चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का आर.बी.एस.के.तहत अरविंदों हास्पिटल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नि:शुल्‍क दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था। परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर शिशु हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।

Related Post