चंदन तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही, 265 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

Neemuch headlines July 14, 2025, 8:06 pm Technology

चित्तौड़गढ । जिले की पारसोली थाना पुलिस ने लग्जरी कार में चंदन की लकडी भरकर तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 265 किलोग्राम चंदन की लकडी जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की धरपकड़ व निगरानी हेतु दिए गए निर्देशो के अनुसरण में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव व जाप्ता हैड कानि. चांदमल, कानि मनोज, जितेन्द्र, रतनसिंह, शीशराम, प्रितम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने आकस्मिक नाकाबंदी आयोजित की गई। नाकाबंदी के दौरान चितौडगढ की तरफ से एक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीडीआई आई जिसको रुकवाकर चैक किया तो कार में पीछे की सीट पर व डिक्की में चंदन वृक्ष की लकडियों के 32 टूकडे भरे हुए पाये गए जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 265 किलोग्राम हुआ। उक्त अवैध चंदन की लकड़ियों व कार को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के बडलियास थानांतर्गत आमा निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद मुराद पुत्र सुल्तान खां मेव को गिरफतार किया गया। चंदन वृक्ष की लकडी आरोपी कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इस संबंध में अनुसंधान जारी है।

Related Post