पुलिस द्वारा सूरत गुजरात से भटककर रतलाम आए मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया।

Neemuch headlines July 14, 2025, 6:31 pm Technology

रतलाम ।थाना बिलपांक जिला रतलाम पर ग्राम नगर रक्षा समिति ग्राम नौगावा के सदस्यो के द्वारा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के घुमते हुए दिखने पर बिलपांक थाने पर लेकर आये थे। बिलपांक पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर वह अपना पुर्ण पता नही बता पा रहा था। जिसको पुलिस द्वारा भरोसा दिलाकर काफी धैर्यपूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त मानसिक विक्षप्त व्यक्ति ने अपना नाम संतोष पिता छगन संगपाल उम्र 41 साल निवासी अडगांव जिला बुरहानपुर का बताया पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अन्य सुत्रो से पतारसी की गई । बुरहानपुर पुलिस, खण्डवा पुलिस, एवं इंदौर पुलिस में सहयोगी दलों से चर्चा की गई। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि व्यक्ति के परिजन सुरत गुजरात चले गये है जिनका कोई मोबाईल नंबर नही मिल पाया था और ना ही सुरत में उन लोगो का पता मिल पाया था। बुरहानपुर एवं आखोट महाराष्ट्र पुलिस से सम्पर्क कर आसपास के क्षेत्र में उक्त व्यक्ति के फोटो सर्कुलेट करवाए। जिसके आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि जलगाँव महाराष्ट्र में उक्त व्यक्ति की बहन रहती है। जिसके मोबाईल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया एवं साधन उपलब्ध करवाकर उक्त व्यक्ति की बहन व परिजन को बुलवाया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि यह सूरत गुजरात से गुम हो गए है जिन्हें खोजने के प्रयास भी परिजनों द्वारा किए जा रहे थे। बिलपांक पुलिस द्वारा 02 दिन की कड़ी मेहनत के बाद गुमशुदा को परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की उक्त व्यक्ति को उसकी बहन एवं अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया है। सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान प्र आरक्षक 606 राकेश पंवार, आरक्षक विजय कोगे, आरक्षक हेमंत यादव, आरक्षक संजय सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post