Latest News

राजस्थान के जिला बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट में पेरोल से फरार आरोपी गिरफ्तार, विशेष पुलिस टीम की कार्यवाही

Neemuch headlines July 12, 2025, 3:39 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में ग्राम केरी की घटना में गठित विशेष पुलिस टीम को घटना में संलिप्त आरोपियो की संभावित स्थानों पर तलाशी के दौरान राजस्थान के जिला बालोतरा से पेरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

विशेष पुलिस टीम द्वारा ग्राम केरी में हुई घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दिनांक 11.07.2025 को सर्चिंग/दबिश के दौरान चीताखेड़ा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिससे रोककर पुछताछ करते उसने अपना नाम जसराज पिता पीराराम सियाग उम्र 32 साल निवासी ओढु थाना सिंदरी जिला बालोतरा राजस्थान का होना बताया गया। संदिग्ध व्यक्ति की तस्दीक संबंधित पुलिस थाना सिंदरी जिला बालोतरा से करवाते थाना नगर जिला बालोतरा के अपराध क्रमांक 74/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पेरोल से फरार होना पाया गया। आरोपी जसराज के विरूद्ध पूर्व में थाना नाणा जिला पाली में अपराध क्रमांक 103/2018 धारा 8/25 एनडीपीएस एक्ट, थाना शिव जिला बाड़मेर में अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवं थाना नगर जिला बालोतरा में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था जिसे जिला बाड़मेर राजस्थान की विशेष पुलिस टीम (साईक्लोनर टीम) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो उक्त अपराध में दिनांक 30.05.2025 से दिनांक 28.06.2025 तक पेरोल पर था जो दिनांक 29.06.2025 से पेरोल से फरार हो गया था। विशेष पुलिस टीम द्वारा आरोपी जसराज पिता पीराराम सियाग उम्र 32 साल निवासी ओढु थाना सिंदरी जिला बालोतरा को सउनि बेजराज थाना खेड़वा जिला बाड़मेर राजस्थान को सुपूर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में विशेष पुलिस टीम सउनि कप्तान सिंह, प्रआर प्रदीप शिन्दें, प्रआर सौरभ सिंह, प्रआर प्रकाश सीनम, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह का योगदान रहा।

Related Post