जावद में बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Neemuch headlines July 11, 2025, 6:34 pm Technology

नीमच । भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार बूथलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओ का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 218 बीएलओ एवं 22 सुपरवाईजरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर सर्वश्री नृसिंह जाट, हरचरणजीत सिंह वालिया, घीसालाल धनगर, नन्दकिशोर नागदा, आरके मीणा, कुंज बिहारी कारपेंटर, सत्यनारायण कछवाह एवं महेश सिसोदिया ने दिया। प्रशिक्षण में फार्म 6, 7 एवं 8 को भरने की प्रक्रिया एवं आयोग के सभी नियम निर्देशों को विस्तृत रूप से समझाया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस शुक्रवार कोक अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती प्रीति संघवी (नाहर) ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से अपेक्षा की कि आयोग के निर्देशानुसार जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका उपयोग अपने मतदान क्षेत्र पर करें एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन के संबंध में जागरूक करें। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार नवीन गर्ग ने भी बीएलओ से प्रशिक्षण गंभीरता से लेने की अपेक्षा की।

Related Post