दिन दहाडे सराफा व्यापारी की दुकान से गायब किए 5 लाख पचास हजार रू के गहने 20 घण्टे में बरामद कर अन्तर्राज्जीय आरोपीयों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

Neemuch headlines July 10, 2025, 6:06 pm Technology

कुख्यात आरोपी 1 माह पूर्व ही निम्बाहेडा जेल से हुआ था रिहा । लूट के आरोप में निम्बाहेडा जेल में 3 माह निरूद्ध रहा आरोपी विनोद. आरोपी के विरूद्ध हैं मध्यप्रदेश, राजस्थान में कई गंभीर अपराध दर्ज, माँ और पत्नी के साथ मिलकर बनाता था सुनारों को अपना शिकार।

नीमच। बिते 8 तारीख को मनासा नगर के सदर बाजार स्थित श्री कैलाशचन्द्र सोनी उम्र 74 साल निवासी मनासा की सोने चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटर साईकल से एक पुरुष दो महिला आए और दुकान संचालक की ज्यादा उम्र का फायदा उठाते हुए संचालक को एक नकली सोने की अंगूठी बैंच करें अन्य गहने खरीदने का लालच देकर सोने के झुमकी, पेण्डल, अंगूठी कुल वजनी 58 ग्राम से भरी एक प्लास्टिक डिब्र्बी छलपूर्वक धोखाधडी कर नकली अंगूठी के ऐवज में लेकर फरार हो गए थे।

फरियादी  कैलाशचन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध कमांक 281/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जयसवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमति साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास ऑपरेशन नीमच आई एवं जन सहयोग के लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जिससे पुलिस टीम को संदेहीयो के हुलिए के फुटेज प्राप्त हुए जिसके आधार पर पुलिस टीमों के द्वारा घटनाक्रम का तरीका वारदात के आधार पर इस प्रकार के अपराधों में लिप्त आरोपीयों की खाक खंगालना शुरू की गई। पुलिस टीमों के द्वारा संदेहीयों के फोटोग्राफ सीमावर्ती जिले एवं राज्यों की पुलिस एवं जनता के साथ साझा करने एवं पूर्व में लिप्त आरोपीयों के रिकार्ड के आधार पर संदेहीयों की पहचान कर घटना के 20 घण्टे के भीतर आरोपीगण 1. विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी 2. श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल नयागांव 3. मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया को विधिवत गिरफ्तार किया

जाकर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटरसाईकल एवं चोरी गई सभी अंगूठी, पेण्डल, झुमकी, रामनवमी आदि कुल 22 नग वजनी 58 ग्राम कुल कीमती 6,00,000/- रू बरामद करने में मनासा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम में निरीक्षक शिव रघुवंशी, उनि तेज सिंह सिसौदिया, उनि मंगल सिंह, उनि सपना राठौड, प्रआर० प्रदीप शिन्दे, आर० लखन सिंह, आर० रघुवीर सिंह, आर० पदम सिंह, आर० विनोद भाटी, आर० विवेक, सैनिक जयपाल की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध आपराधों की जानकारी नाम आरोपी

(1) विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादडी।

(2) श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल नयागांव।

(3) मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया.

Related Post