Latest News

जल निगम सभी गांवों का सर्वे करवाकर, छूटे गांवों, बस्तियों, मजरों, टोलो को हर घर नल से जल योजना में शामिल करें- चंद्रा।

Neemuch headlines July 9, 2025, 6:01 pm Technology

नीमच । जल निगम जिले के सभी गांवों का सर्वे करवाकर, योजना में शामिल होने से छूटे हुए सभी गांवों, मजरों, टोलो और बस्तियों को हर घर नल से जल योजना में शामिल करें। यह कार्य 15 अगस्‍त 2025 से पूर्व सुनिश्चित करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले की जनपद जावद क्षेत्र के रामनगर, सुठोली एवं मोरवन में जल जीवन मिशन के तहत गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यो , रोड़ रेस्‍टोरेशन कार्यो और पाईप लाईन बिछाने के कार्यो का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक जल निगम को दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.मांगरिया, डीपीसी दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर चंद्रा ने ग्राम मोरवन में वेस्‍ट वियर के समीप लगी बस्‍ती में छूटे हुए घरों में नल कनेक्‍शन तत्‍काल प्रदान करवाने और ग्राम पंचायत को बस्‍ती में सड़क पर से जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने रामनगर, सुठोली में दुधतलाई के पास निर्माणाधीन आर.सी.सी.ओव्‍हर हैण्‍ड टैंक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

उन्‍होने जल निगम महाप्रबंधक से जिले में निर्माणाधीन आर.सी.सी.ओव्‍हर हेण्‍ड टैंक निर्माण कार्य की संख्‍या व प्रगति के बारे में भी पूछा और कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिले की सभी शासकीय संस्‍थाओं, भवनों में नल कनेक्‍शन प्रदान करें इस मौके पर कलेक्‍टर चंद्रा ने मोरवन के रामनगर, सुठोली, खातीखेड़ा और भगवानपुरा में स्‍कूल, आंगनवाड़ी केंद्र भवनों और अन्‍य शासकीय संस्‍थाओं को गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले की सभी शासकीय संस्‍थाओं के भवनों, स्‍कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में नल कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना अनिवार्य है। जल निगम प्रबंधक को निर्देश दिए, कि कोई भी शासकीय संस्‍था स्‍कूल, आंगनवाड़ी केंद्र इस योजना तहत नल कनेक्‍शन से वंचित ना रहे।

Related Post