Latest News

डीएफओ अटोदे ने किया बैंबू फार्म एवं औषधीय वाटिका का निरीक्षण ।

Neemuch headlines July 7, 2025, 9:05 pm Technology

नीमच । वन विभाग नीमच के वनमण्डलाधिकारी एस.के. अटोदे ने भाटखेड़ी स्थित मिनी जंगल "विश्वकर्मा बैंबू फॉर्म" एवं औषधीय वाटिका का सोमवार को निरीक्षण किया। यहां पर राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में रोपित बांस की खेती के साथ किए जा रहे नवाचारों के बारे में प्रगतिशील किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा से विस्तृत चर्चा की एवं उनके द्वारा यहां लगाए गए औषधीय महत्व के पौधों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने किसान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और दुर्लभ प्रजाति के पीले पलाश का एक पौधा भी लगाया। वन मंडलाधिकारी एस.के.अटोदे ने बताया कि यहां जैव विविधता के संरक्षण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला है, जैविक खेती के कारण यहां पर पक्षियों एवं अन्य जीव जंतुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। बटर फ्लाई गार्डन में भी चार से पांच प्रजाति की तितलियां भी देखने को मिली। धीरे धीरे यह एक आकर्षक पर्यटन का केन्द्र बन रहा है, लोग यहां घूमने, फोटोशूट कराने एवं पिकनिक मनाने भी आ रहे है। यहां की औषधीय वाटिका में पर गिलोय, कौंचबीज, शतावरी, अश्वगन्धा, सर्पगंधा, नीली व सफेद अपराजिता, हड़जोड़, गटारन, चक्रमर्द, नामी, छोटी व बड़ी दूधी, चित्रक, गुड़हल, पत्थरचट्टा, एलोविरा, मीठा नीम, वराहीकंद, स्वार्ड बीन्स, ट्राइडेक्स, वज्रदंती, लक्ष्मणफल, रामफल, सीताफल आदि भी देखने को मिल जाते हैं ।

Related Post