Latest News

जीरन पुलिस ने 40 किलो डोडाचूरा व 2 किलो 700 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हुन्डई आई 20 कार भी जप्त

दुर्गाशंकर लाला भट्ट July 7, 2025, 3:29 pm Technology

जीरन। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी नीमच सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जीस्न निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चीताखेडा उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की टीम ने एक हुण्डाई आई 20 कार कं, RJ 45 CF 8918 में रखे 2 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा व 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी अनुसार दिनांक 06.07.2025 को उनि. राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक नियमों का पालन कर नाकाबंदी के दौरान आरोपी अशोक पिता हापुराम विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी फीटकासनी तहसील लुणी जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे वाली हुण्डाई कार क्र. RJ 45 CF8918 की तलाशी के दौरान कार में रखे 2 प्लास्टिक की कट्टो में भरा कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडावुरा व 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खपत के बारे में पुछताछ की जा रही हैं। जप्ती माल विवरण :- 01.40 किलोग्राम अफीम डोडाचुरा किमती एक लाख बीसहजार रूपये 02. 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती पाँच लाख रु. 03. हुन्डई आई 20 कार क्र. RJ45CF8918 किमती आठ लाख रुपये गिरफ्तार आरोपी :- अशोक पिता हापुराम विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी फीटकासनी तहसील तुणी जिला जोधपुर राजस्थान।

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में चीताखेडा चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post