भोपाल। प्रदेश में बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद है कि वो आम आदमी पर तो रहम नहीं खाते सरकारी परिसरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते, दरअसल ये मामला देवास जिला जेल से जुड़ा है जहाँ चोरों ने जेल परिसर में बने सरकारी कर्मचारियों के आवासों को निशाना बनाया और चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक देवास जिला जेल परिसर में बने कर्मचारियों के चार सरकारी आवासों को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया, उन्होंने घर में रखा सोना चांदी और अन्य कीमती सामान समेटा और फरार हो गए,
घटना की जानकारी आज सुबह पता लगी जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे। जेल प्रबंधन को सूचित किया गया फिर नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस कर रही घटना की जाँच नाहर दरवाजा पुलिस थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया जिला जेल परिसर में पीछे की ओर कर्मचारियों के शासकीय आवास बने हुए हैं। यहीं पर मंगलवार रात चोरों ने वारदात की। हमने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड को भेजा है। पूरी जाँच और फरियादी के विस्तृत बयान के बाद चोरी हुए सामान का पता चल सकेगा। देवास में युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने का गरमाया मामला, भाजपा विधायक ने एसपी से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर चार घरों को बनाया निशाना उधर जिला जेल प्रबंधन के अनुसार परिसर में चार कर्मचारियों के आवास के ताले टूटे मिले हैं।
कुछ कर्मचारी छुट्टी पर बाहर गए हैं, एक कर्मचारी के यहां से नकदी, सोने-चांदी के जेवर चोरी होने का पता चला है, उसने शिकायत दर्ज कराई है अन्य घरों से क्या चोरी हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं है, ये उनके लौटने पर ही मालूम चल सकेगा, उनको सूचना दे दी गई है।