Latest News

ग्राम मड़ावदा में तहसीलदार ने किया शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मौका मुआयना शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश

Neemuch headlines July 2, 2025, 5:39 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त एक आवेदन पर राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को पहुंची ग्राम मड़ावदा। तहसीलदार जावद के नेतृत्व में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण का राजस्व विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना। जावद एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी ने बताया, किकलेक्टर नीमच के समक्ष एक जुलाई 2025 को जनसुनवाई में ग्राम मड़ावदा स्थित भूमि के संबंध में आवेदक, शिकायतकर्ता राहुल पिता मुकनलाल बलाई, निवासी मड़ावदा द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया, कि आवेदक को ग्राम मडावदा कि भूमि से हटाया जा रहा है।

आवेदक ने निवेदन किया, कि आवेदक को उक्त भूमि से नहीं हटाया जाए एवं ग्राम मडावदा के सरपंच लालाराम रावत पिता बगदीराम रावत द्वारा शासकीय सर्वे कं. 362/2 भूमि पर एवं सर्वे कं. 414/4 भूमि पर खेती कार्य एवं मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने का आगृह किया। एसडीएम सुश्री संघवी ने बताया, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार इस संबंध में पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम मड़ावदा स्थित शासकिय भूमि सर्वे कं. 454/3 रकबा 1.852 हे. भूमि में से रकबा 0.180 हे. भूमि पर अतिक्रमणकर्ता राहुल, रूपेश पिता मुकनलाल, नानीबाई पति प्रकाशचन्द्र, प्रेमचंद पिता प्रकाशचन्द्र जाति बलाई, निवासी मड़ावदा द्वारा भूमि हांक जोतकर, फसल बोकर व तार फेंसीग कर अतिक्रमण कर रखा है संबंध में रिपोर्ट पटवारी द्वारा प्रस्तुत की गई है।

जिसके आधार पर न्यायालय नायब तहसीलदार जावद के न्यायालय में प्रकरण कमांक 0006/अ-68/2025-26 दर्ज कर 24 जून 2025 को बेदखली आदेश पारित किया गया हैं। उक्त आदेश के पालन में राजस्व अमला राजस्व निरीक्षक व मौजा पटवारी मड़ावदा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर उक्‍त अतिक्रामकों द्वारा मौके पर विवाद किया गया, जिससे उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका हैं। शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम मड़ावदा के सरपंच लालाराम रावत पिता बगदीराम रावत द्वारा शासकीय सर्वे कं. 362/2 भूमि पर एवं सर्वे कं. 414/4 भूमि पर खेती कार्य एवं मकान बनाया जाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में भी निवेदन किया गया हैं।

उक्त अतिक्रमण को हटाने के संबंध में मौजा पटवारी मड़ावदा से अतिक्रमण रिपोर्ट चाही गई है, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कि जावेगी। एसडीएम जावद ने बताया, कि आवेदक राहुल, नानीबाई एवं उसके परिजनों द्वारा स्‍वयं ग्राम मड़ावदा में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसे तहसीलदार द्वारा हटाने का आदेश पारित किया जा चुका है। उल्‍लैखनीय है, कि बुधवार को विभिन्‍न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर ग्राम मड़ावदा की एक महिला द्वारा मंगलवार को अपनी फरियाद सुनवाने के लिए जमीन पर लौट कर कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचने से संबंधित समाचार प्रकाशित प्रसारित हुआ है। इस संबंध में जावद एसडीएम द्वारा उक्‍त वस्तुस्थिति स्‍पष्‍ट की गई है।

Related Post