Latest News

पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापित करने संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines July 1, 2025, 6:28 pm Technology

नीमच । उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला नीमच द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत सोमवार को खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की गई।बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति नीमच के सचिव, अध्यक्ष व्यापारी संघ नीमच, उप संचालक कृषि, उद्यान, महा प्रबन्धक उद्योग, कृषि वैज्ञानिक, उपनिरीक्षक मण्डी, विधायक प्रतिनिधि मनासा, मण्‍डी व्‍यापारी एवं कृषकों के साथ उद्यमी भी उपस्थित थे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजीव साहू ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को पी.एम.एफ.एम.ई.योजना में प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उप संचालक उद्यान श्री अत्तर सिंह कन्‍नौजी ने पी.एम.एफ.एम.ई.योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति नीमच उमेश शर्मा ने व्यापारियों से प्रसंस्‍करण उद्योग लगाने का आग्रह किया।प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने जिले में पी.एम.एफ.एम.ई.योजनान्तर्गत संचालित इकाईयों के बारे में जानकारी उद्यमियों एवं व्यापारियों को दी,जिससे, कि प्रसंस्करण उत्पाद तैयार कर अधिक आय प्राप्त कर सके। महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

Related Post