नीमच । लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत संपूर्ण प्रदेश में एक जुलाई को एक साथ एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय कर, वृहद पौधारोपण किया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण संभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री पंकज खराडी की उपस्थिति में हवाई पट्टी के सामने स्थित सर्किट हाउस परिसर में लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। नीमच जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत जिले में 1200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया। लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत सर्किट हाउस नीमच में 500, रेस्ट हाउस जावद में 100, शमशान घाट बसेडीभाटी में 100, महागढ़ में 300 एवं रेस्ट हाउस रामपुरा के परिसर में 200 पौधो का पौधारोपण मंगलवार को किया गया है।