नीमच । लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण अभियान के तहत मंगलवार एक जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में डाक बंगला जावद पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्याम काबरा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा डाक बंगला जावद के परिसर में 100 पौधो का रोपण किया गयाहैं।