Latest News

अपर कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ पुरस्‍कार वितरित

Neemuch headlines July 1, 2025, 6:19 pm Technology

नीमच ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने म.प्र.जल निगम परियोजना क्रियान्‍वयन ईकाई नीमच की प्रबंधक तकनीकी सुश्री सोनम चौहान को बेस्‍ट एम्‍पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। यह पुरस्‍कार सुश्री सोनम चौहान को गांधीसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य इंटेकवेल, जल शोधन संयंत्र, उच्‍च स्‍तरीय टंकियों के निर्माण कार्य, पाईप लाईन बिछाने के कार्य एवं रोड़ रेस्‍टोरेशन कार्य के निरीक्षणएवं सहायक एजेंसियों से संमन्‍वय कर गुणवत्‍तापूर्व कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के हर संभव प्रयासों के फलस्‍वरूप प्रदान किया गया है। सुश्री सोनम चौहान ने सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण में रूचि लेकर ग्रामीणजनों से सम्‍पर्क कर, समस्‍याओं का समाधान करवाने पर यह सम्‍मान प्रदान किया गया हैं। सुश्री चौहान को एडीएम श्रीमती गामड़ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्‍ट एम्‍पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

Related Post