Latest News

थडोद में आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines June 29, 2025, 3:29 pm Technology

नीमच । जिला आयुष अधिकारी डॉ . आशीष कुमार बोरना के निर्देशन में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर थडोद द्बारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात संधिवात चर्मरोग उदर रोग विवन्ध श्वास कास, प्रतिशय, रक्ताल्पता, अर्श, अम्लपित्त, मधुमेह, उच्च रक्तचाप 83 ऱोगियों की जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप शुगर एवं रक्ताल्पता की जांच निशुल्क की गई। शिविर में वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी विमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उपस्थित कॄषको को औषधीय पौधों की खेती के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा श्रीमती संजू कुमारी एवं गोविन्द दास ने सेवाएं दी ।

Related Post