Latest News

दूर संचार कम्‍पनियां जिले के शेडो एरिया में मोबाईल टावर लगाए- चंद्रा

Neemuch headlines June 25, 2025, 3:40 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय दूर संचार समिति एवं आधार समिति की बैठक सम्‍पन्‍न जिला स्तरीय दूरसंचार समिति एवं आधार निगरानी की बैठक कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जि.प.अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, पी.ओ.डूडा. चंद्रसिह धार्वे, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी जयपाल ठाकुरएवंलोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ही एयरटेल, आइडिया, बी.एस.एन.एल.एवं जिओ टावर कंपनियों के प्रतिनिधि थे।

बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने शैडो एरिया में टावर लगाने के लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देशित किया, कि वे आगामी एकमाह में सर्वे कर कारवाही करे। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस संदीप पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, डीपीसी, यूआइडीएआइ के प्रतिनिधि निकेत दीवान , सीएससी प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने सभी रजिस्ट्रारों को अपने आधार सेंटर सुचारू रुप से संचालित करने के निर्देश दिए।पोस्ट ऑफिस, महिला बाल विकास एवं डीपीसी को भी अपने आधार सेंटर जल्द शुरू करने के निर्देश कलेक्‍टर ने दिए।

कलेक्‍टर ने सभी सीएससी को ब्लॉक स्तरीय आधार सेंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए।

Related Post