Latest News

बागेश्वर धाम के सेवादार से व्यापारी को जान का खतरा, 75 लाख की जमीन हथियाने का आरोप

Neemuch headlines June 24, 2025, 3:53 pm Technology

छतरपुर में बागेश्वर धाम के नाम पर जमीन हथियानों और व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल ने कलेक्टर पार्थ जायसवाल की जनसुनवाई में बागेश्वर धाम के सेवादार गोलू महाराज से अपनी जान को खतरा बताते हुए 75 लाख की बेशकीमती जमीन हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी निकुंज गोयल का आरोप है कि छतरपुर जिले की तहसील राजनगर के ग्राम गढ़ा में खरीदी गई भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। निकुंज गोयल का कहना है कि 3 साल पहले वह बागेश्वर धाम के दरबार में अपनी मां के पैर में दर्द की अर्जी लगाई थी, तब बागेश्वर धाम के पीठाध्श्वेर पं. धीरेद्र शास्त्री ने आशीर्वाद देते हुए बागेश्वर धाम में होटल खोलकर लोगों की सेवा करने को कहा था। शिकार्यकर्ता निकुंज गोयल का दावा है कि उन्होंने यह जमीन जमीन 17 मई 2024 को 75 लाख रुपये में पूरन सिंह ठाकुर एवं धर्मेंद्र सिंह से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी गई थी। निकुंज गोयल ने बताया कि वह अपने भाई शाश्वत गोयल और पार्टनर सचिन कुमार के साथ खरीदी गई भूमि पर मिट्टी भराव और बोरिंग कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गोलू महाराज (निवासी कदारी, सन्यासी धाम) और उनका साथी रवि सिंह मौके पर पहुंचे और धमकी देने लगे। निकुंज गोयल का आरोप है कि दोनों ने बागेश्वर धाम का नाम लेकर कहा कि प्लॉट छोड़ दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। यहाँ आदमी तो क्या, लाश का भी पता नहीं चलता। पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि हम बागेश्वर धाम के लोग हैं। निकुंज गोयल का दावा है कि गोलू महाराज के माध्यम से ही जमीन का सौदा हुआ था और रूपयों का लेन-देन भी उन्हीं के माध्यम से हुआ था। अब वह उसी जमीन को जबरन हड़पना चाह रहे हैं और दूसरी जगह प्लॉट देने की बात कर रहे हैं। निकुंज गोयल ने जनसुनवाई मे कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंनेकहा कि उन्हें, उनके भाई और पार्टनर को जान का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें प्लॉट पर कार्य कराने के लिए पुलिस सहायता दी जाए और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Post