Latest News

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही, तीन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्‍न जप्‍त।

Neemuch headlines June 24, 2025, 3:43 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा एवं जितेन्‍द्र नागर कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी ने मेसर्स ईश्‍वरलाल रत्‍नावत पिता सत्‍यनारायण रत्‍नावत निवासी वार्ड क्रं 13, सिनेमा रोड़ रामपुरा की दुकान से कुल 11.86 क्विंटल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जप्‍त किया गया हैं। खाद्य विभाग ने मेसर्स रामगोपाल पिता सत्‍यनारायण रत्‍नावत निवासी रामपुरा की दुकान से कुल 3.40 क्विंटल चावल, मेसर्स देवीलाल राठौर रामलीला मैदान जावद की दुकान से कुल 2.76 क्विंटल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जप्‍त कर संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

नीमच जिले के हितग्राहियों से आगृह किया है, कि उचित मूल्‍य दुकान से प्राप्‍त राशन को बेचे नहीं, राशन का स्‍वयं उपयोग करें। जिले में अवैध रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय योजना के चावल को क्रय एवं विक्रय करने वालों पर सतत निगरानी रखी जाकर संबंधितों के विरूद्ध आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियिम के तहत कड़ी कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी  आर.एन.दिवाकर ने दी हैं।

Related Post