बघाना पुलिस ने 5000 रु. के ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines June 16, 2025, 7:43 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर पांच वर्ष पुराने एनडीपीएस एक्ट के अपराध कमांक 168/2020 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 (8) जाफो के अंतर्गत उद्घोषित ईनामी 5000 रू. का फरार आरोपी नितेश आंजना पिता मोहनलाल आंजना उम्र 27 साल निवासी केसुंदा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राज. को ग्राम केसुंदा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Post