खजूरी में पचास लाख रूपये मूल्‍य की जमीन अतिक्रमण मुक्‍त करवाई

Neemuch headlines June 6, 2025, 8:24 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन एवं एसडीएम मनासा पवन बारिया के निर्देशानुसार न्यायालय तहसीलदार मनासा में दर्ज प्रकरण में अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध आदेश पारित कर, अतिक्रमणकर्ताओ से ग्राम खजूरी स्थित भूमि सर्वे नम्बर 1286 कुल रकबा 0.92 हेक्‍टेयर में से 0.30 हेक्‍टेयर नोईयत काबिल काश्त है, को अतिक्रमण मुक्‍त करवाया गया हैं।

उक्त भूमि की अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख रूपये है, तहसीलदार मनासा मुकेश निगमएवं राजस्व,पुलिस विभाग ग्राम कोटवार के दल द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसी तरह तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा द्वारा ग्राम चीताखेडा में 4 प्रकरणों में जमीन का कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही भी शुक्रवार को की गई है। साथ ही रास्‍ता विवाद के तीन प्रकरणों का निराकरण कर, ग्राम पड़दा में भी राजस्‍व दल द्वारा तीन रास्‍तें खुलवाएं गए है

Related Post