एडीएम श्रीमती गामड़ ने कलेक्टर कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

Neemuch headlines June 5, 2025, 5:38 pm Technology

नीमच । अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायजा अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने गुरूवार 5 जून को प्रात:10:10 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्‍टोरेट कार्यालय स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारी, कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति का जायजा लिया।

एडीएम श्रीमती गामड़ ने कलेक्टर कार्यालय के स्टाप कक्ष क्र.26, खाद्य, सहकारिता, जनसंपर्क, शहरी विकास (डूडा) कार्यालय, उप पंजीयक, बंगला बगीचा प्रकोष्ठ कार्यालय, कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास विभाग, आवक जावकशाखा, अंत्‍यावसाय, श्रम विभाग, पेंशन कार्यालय में पहुंचकर, कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया एवं उन्होने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारी कर्मचारी से वीडियों काल के माध्‍यम से उनके फिल्‍ड की जानकारी ली गई। इस पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों, विभागों में अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय प्रातः10 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निवर्हन करें। एडीएम श्रीमती गामड़ ने निरीक्षण दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि यदि भविष्य में कार्यालयीन कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते है, तो एक दिवस का वेतन काटा जावेगा। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालय के आसपास एवं सीढ़ीयों पर साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए। सभी अधिकारी कर्मचारियों को क्यो न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे? इस संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है तथा रजिस्‍टार आफिस में रजिस्‍ट्री की जानकारी ली तथा रजिस्‍ट्री करा रहे आमजनों से भी जानकारी ली।

Related Post